?????????? ?? ????? ?? ?????? ??? ?? ????

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), जनवरी 19 (ANI): पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमा से सटा दार्जिलिंग दुनियाभर में दार्जिलिंग चाय के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कुछ सालों तक यहां का संतरा भी उतना ही प्रसिद्ध हुआ करता था। मगर अब उसके स्वाद और आकार में भी फर्क पड़ने लगा है। पहले बंगाल तक में इसकी काफ़ी मांग थी मगर अब यहां के संतरे की मांग कम होने से देश के सीमित राज्यों तक रह गई है। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है और दार्जिलिंग के संतरे पर गहराने लगा है संकट।

Watch the Video below

Ventuno