????? ?? ??? ???????????? ?? ??????

नई दिल्ली, फरवरी 28 (ANI) : पुलवामा मे सीआरपीएफ के काफिले पर हुये हमले के बाद भारत सरकार ने एक तरफ तो आतंकी संगठनों के खिलाफ कारवाई तेज की है। वहीं आतंकियों के राजनीतिक विंग के तौर पर काम करने वाले अलगाववादी संगठनों पर भी लगाम कसने का काम तेज कर दिया है। जाँच एजेंसी एनआईए ने अलगाववादी संगठनों से जुडे तमाम बडे तथाकथित लीडरों के घरों पर छापे मारे और तलाशी अभियान चलाया और कुछ एक को गिरफ्तार भी किया है। अलगाववादी लीडरों के ठिकानों पर चलाये गये तलाशी अभियान मे जांच एजेंसी एनआईए को ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जो इनकी देशविरोधी गतिविधियों को साबित करने के लिये काफी हैं। इसके साथ ही अलगाववादियों का आतंकियों के साथ गठजोड, टेरर फंडिंग मे अलगाववादियों की भूमिका, पत्थरबाजी की घटनाओं मे अलगाववादियों का रोल….ऐसे तमाम बिंदुओं पर अपनी जांच को केंद्रित करते हुये एनआईए अपनी कारवाई को आगे बढा रही है।

Watch the Video below

Ventuno