Bihari pride song by Arvind Pandey

Bihar and its glory has been the sung for decades. While there has been a hype of Bihar Gaan in the media past couple of month, here is a person who wrote, composed and recorded such a song in 2003. He is Arvind Pandey, who currently serves as Inspector General of Police in Government of Bihar.This song ‘Hum Bihar ke Bacchhe’ was Written, Composed, Recorded by him in 2003.

हम बिहार के बच्चे हैं , हम तुमसे सच कहते हैं.
गौतम जैसा दिल है हमारा, हम कलाम से सच्चे हैं.
१
जिस धरती पर बुद्ध चले थे,हम भी उस पर चलते हैं.
गुरु गोविन्द जहाँ खेले , हम वहीं कुलांचें भरते हैं.

जिस ज़मीन पर हज़रत यहिया ,याद खुदा को करते थे.
हज़रत मखदुम जहाँ सभी का , दर्द मिटाया करते थे.

हम मिहनत की स्याही से खुद, अपनी किस्मत लिखते हैं.

हम बिहार के बच्चे हैं , हम तुमसे सच कहते हैं.

२

हममें फिर से आर्यभट्ट चाणक्य आज है जाग उठा.
इस बिहार का सोया-खोया पौरुष फिर से जाग उठा.

हममें कोई चन्द्रगुप्त ,कोई अशोक फिर आया है.
कोई गौतम बुद्ध आज फिर शान्ति संदेसा लाया है.

हमीं पतंजलि पुष्यमित्र हैं ,मत समझो हम कच्चे हैं.
हम बिहार के बच्चे हैं , हम तुमसे सच कहते हैं.

३

हम बिहार की फुलवारी से दुनिया को महकाएँगे .
हमीं सुजाता बन गौतम को फिर से खीर खिलाएंगे.

मिथिला की भामती आज फिर ज्ञान-प्रदीप जलाएगी.
वही आम्रपाली फिर नारी का गौरव-गीत सुनाएगी.

फिर सारी दुनिया बोलेगी हम सब कितने अच्छे हैं.

हम बिहार के बच्चे हैं , हम तुमसे सच कहते हैं.
गौतम जैसा दिल है हमारा, हम कलाम से सच्चे हैं.

The song is presented in Video format below.
[flashvideo filename=http://www.youtube.com/watch?v=aP5UULK8b28 width=300 /]

Arvind also runs a movement Bihar Bhakti Andolan.It is dedicated to HELP, COORDINATE, COOPERATE with those who DREAM to REBUILD BIHAR as well as BHARAT.He started this when the agitation against Biharis was on-going. He is not from Bihar, but for the past 22 years he has been contributing to the development of Bihar. Bihar Bhakti can be reached here